Rajasthan: अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री में गेहूं, भजनलाल सरकार ने उठा लिया ये बड़ा कदम

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर राजस्थान में रहते हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां राजस्थान में सरकारी राशन लेने की शर्तों को अब सख्त किया जा रहा है। मंगलवार को राजस्थान के खाद्य सुरक्षा मंत्री सुमित गोदारा ने मीडिया से बात करते हुए  बताया कि अब ई-केवाईसी के बिना सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल सकेगा। मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को ई-केवाईसी के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

करवानी होगी ई केवाईसी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खाद्य सुरक्षा मंत्री ने कहा कि इससे पहले सभी लाभुक ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें। यदि उस समय तक किसी ने ई-केवाईसी नहीं कराई तो उन्हें राशन का लाभ नहीं मिलेगा। प्रदेश में कुल 4 करोड़ 46 लाख से ज्यादा लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकारी राशन का लाभ मिल रहा था। अब तक 3 करोड़ 60 लाख 52 हजार लोग ई-केवाईसी करवा चुके हैं। यदि इसी संख्या को आधार माने तो प्रदेश के 85 लाख 48 हजार लोगों के राशन पर संकट हो सकता है। 

कई तरह के हो रहे फर्जीवाड़े
दरअसल राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत मिलने वाले सरकारी राशन में कई तरह से फर्जीवाड़ा सामने आ रहे है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि ई-केवाईसी के जरिए योग्य लाभुकों की पहचान कर फर्जियों को बाहर निकाला जाए। ऐसे में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी करने की पहल तेज की गई है। जांच में यह बात सामने आई कि अभी बड़ी संख्या में अपात्र लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसे में विभाग फर्जी लोगों की स्क्रूटनी कर जाँच की तैयारी में है।

pc- www.pratahkal.com