Rajasthan: सरकारी कमर्चारियों के लिए खड़ी हो गई हैं अब ये परेशानी, जानेंगे तो रह जाएंगे...
- byEditor
- 06 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस को हराकर भाजपा की सरकार बन गई और बड़े बड़े वादे भी किए, लेकिन इन पांच महीनों में ही काम कुछ गड़बड़ाता सा जा रहा है। जहां प्रदेश में कर्मचारियों को आरजीएचएस में दवाईयां तक नहीं मिल रही है तो वही अब वहीं सरकारी कर्मचारियों के डीए और एरियर नहीं मिल रहे है। खबरों की माने तो राजस्थान सरकार के कर्मचारियों का डीए एरियर सिस्टम अपडेट नहीं होने से कर्मचारियों को परेशानी हो रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कर्मचारी संगठनों ने वित्त विभाग की लापरवाही बताई है। कर्मचारियों के मुताबिक राज्य कर्मचारियों के अनुसार जनवरी 24 तक का वेतन पे मैनेजर से व फरवरी 24 का वेतन आईएफएमएस 3.0 सॉटवेयर से बनाकर आहरित किया गया है। वित्त विभाग के 14 मार्च के आदेश के अनुसार जनवरी-2024 से डीए में 46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत बढ़ा कर वृद्धि की गई है। लेकिन उसका फायदा अभी भी कर्मचारियों को नहीं हो रहा है।
बताया जा रहा है कि डीए एरियर के बिल पे मैनेजर एवं आईएफएमएस 3.0 दोनों सिस्टम में से कहीं पर भी जनरेट नहीं हो रहे हैं। ऐसे में कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
pc- www.tribuneindia.com