Rajasthan: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर अब होने जा रहा ये बदलाव, जान ले आप भी
- byEditor
- 04 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार जब से सत्ता में आई हैं लगातार गहलोत सरकार के फैसलों को बदलती जा रही हैं तो कभी सरकार की पुरानी योजनाओं के नाम बदलती जा रही है। ऐसे में अब फिर से एक चर्चा चल रही हैं की भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत सरकार का एक और फैसला बदल दिया है। खबरों की माने तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहलोत सरकार के एक और बड़े फैसले को बदलने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गहलोत सरकार के दौरान खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को अब वापस हिंदी माध्यम में बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षा विभाग को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार इसके बाद शिक्षा विभाग ने चार पेज का फार्मेट बनाकर शिक्षा निदेशक को भेज कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
खबरों की माने तो भजन लाल सरकार बनने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया था और कहा था कि गहलोत सरकार के दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए। इनको वापस हिंदी माध्यम में कन्वर्ट किया जाएगा। इसको लेकर अब यह प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने राजस्थान के अंग्रेजी विद्यालयों को वापस हिंदी में कन्वर्ट करने के लिए फॉर्मेट जारी कर दिया है। हालांकि ये आदेश कब तक लागू हो जाएंगे अभी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि शिक्षा मंत्री स्कूलों में ड्रेस को लेकर भी कह चुके हैं की प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में एक ही गणवेश होगा।
pc- bhaskar