Rajasthan: बेटी के पैदा होने पर मिलेंगे अब एक लाख रुपए, लेकिन करनी होगी ये शर्ते पूरी

इंटरनेट डेस्क। बालिकाओं के लिए सरकारें कई काम करती हैं। ऐसे में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बालिका के जन्म पर बड़ी सौगात दी है। भजनलाल सरकार ने महिला वर्ग में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एक ऐसी योजना लागू की है, जिसमें लड़कियों के जन्म से लेकर स्नात्तक पास होने तक सात किश्तों में एक लाख रुपये देगी।

मिलेंगे एक लाख
जानकारी के अनुसार सरकार ने इसमें कुछ नियम एवं शर्ते जोड़ दी है। बालिका का जन्म सरकारी अस्पताल में और बालिका की पहली क्लास से लेकर स्नात्तक की शिक्षा सरकारी स्कूल-कॉलेज में होनी चाहिए। तब भजनलाल सरकार एक लाख रुपए देगी।

बदला योजना का नाम
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में इस प्रकार की स्कीम राजश्री योजना के जरिए चल रही थी। बीते समय में राजश्री योजना में सरकारी की तरफ से बेटियों के पालन पोषण और शिक्षा आदि के नाम पर बालिकाओं को 50 हजार रुपये दिए जाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने न केवल इस योजना का नाम लाडो योजना कर दिया है। साथ ही दी जाने वाली राशि को डबल करते हुए 50 हजार की जगह एक लाख रुपये भी कर दिया।

pc- sachkahoon.com