Rajasthan: सुहागरात के दिन ही दुल्हन ने कर दिया दूल्हे के साथ ये कांड, जब तक समझ पाता हो चुका था पूरा काम.....

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के गोविंदगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिसे सुनकर हर कोई परेशान है। जी हां यहां एक दुल्हन ने शादी के कुछ दिन बाद ही ऐसा कांड कर दिया की अब पति और ससुर दोनों माथा पकड़कर बैठे है। इस पूरे मामले में दुल्हन हीं नहीं उसके पिता भी शामिल है। इन दोनों ने मिलकर दूल्हे और उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी की है। 

क्या हैं मामला
पुलिस ने बताया कि युवराज नाम के एक युवक की शादी पिछले महीने यूपी के अलीगढ़ में रहने वाली राधिका से हुई थी। दलाल रेखा और लालाराम ने ये शादी कराई थी और एवज में पांच लाख रूपए लिए थे। उसके अलावा युवराज के परिवार ने राधिका के परिवार को अलग से भी रूपए दिए थे। शादी होने के अगले ही दिन दुल्हन के पिता का दूल्हे पिता के पास फोन आया और कहा कि हमारे यहां बेटी के ससुराल में सफाई करने का रिवाज है, हम आपके घर आ रहे हैं। दो दिन बाद दुल्हन के परिवार के कुछ लोग आए और बेटी के ससुराल में सफाई की रस्म निभाकर चले गए।

मां के बुलाने किया बहाना
इसके बाद दुल्हन राधिका ने कहा कि मां बुला रही है, रिवाज है। युवराज ने राधिका को भेज दिया। दो दिन के बाद अलीगढ़ लेने पहुंचा तो पता चला कि पूरा परिवार ही गायब है, जिस घर में राधिका को दिखाया गया था वहां तो और ही लोग रह रहे हैं। इसके बाद दूल्हे को पता लगा कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद अब मामला थाने में दर्ज करवाया गया है।  

pc- hindustan