Rajasthan: इस तारीख के बाद कभी भी हो सकता हैं पंचायत चुनावों का ऐलान, लगभग तैयारी पूरी
- byShiv
- 28 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गांवों की सरकार तय करने के लिए चुनाव होने वाले है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हैं, लेकिन खबरें यह हैं कि जल्द ही पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों का बिगुल बजने वाला है। इन चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है। खबरों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मार्च में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के चुनाव करवाने की तैयारी की जा रही है।
आयोग की ओर से 25 फरवरी के बाद कभी भी पंचायतीराज चुनाव का कार्यक्रम का ऐलान किया जा सकता है। 25 फरवरी को फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 28 फरवरी या मार्च के पहले सप्ताह में आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।
चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश भर में आचार संहिता लग जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा वार्ड पंच और 14 हजार 635 सरपंच के पदों पर चुनाव करवाए जाएंगे।
pc- jagran






