Rajasthan: कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, स्कूलों में बढ़ सकती हैं सर्दी की छुट्टियां
- byShiv
- 05 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड का असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है। राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं और शीतलहर का दौर जारी है। इस बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर राज्यों में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ाए जाने के बाद अब राजस्थान में भी शीतकालीन अवकाश बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम की मौजूदा स्थिति और अन्य राज्यों के निर्णयों को देखते हुए राजस्थान सरकार भी जल्द इस दिशा में फैसला कर सकती है। राजस्थान में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए पहले ही 5 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है। हालांकि प्राइवेट स्कूल सरकार के आदेश नहीं मान रहे हैं।
लगातार गिरते तापमान और सुबह के समय घने कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जयपुर जिला कलेक्टर ने एहतियातन 2 जनवरी से 10 जनवरी तक आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टियों की घोषणा कर दी है। इससे साफ है कि प्रशासन बच्चों की सेहत को लेकर सतर्क है।
pc-jagran





