Rajasthan: पायलट का बड़ा बयान, अशोक गहलोत को सीएम बनाने के लिए मुझसे लिया गया था....जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच राजस्थान में एक बार फिर से पूर्व डिप्टी सीएम पायलट और अशोक गहलोत के बीच तनाव बढ़ सकता है। इसका कारण यह हैं की सचिन पायलट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बाते रखी है। इसमे उन्होंने अशोक गहलोत से जुड़ी अपनी सारी बातों के जवाब दिए है। इन सवालों और जवाबों के बीच एक बार फिर से दोनों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ सकता है। 

मीडिया रिपेाटर्स की माने तो पायलट ने 2018 में खुद को मुख्यमंत्री न बनाने, कांग्रेस की चुनावी रणनीति, राजस्थान में कांग्रेस की हार, लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के परफॉरमेंस जैसे कई मुद्दों पर अपनी बाते रखी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जब उनसे पूछा गया कि, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2018 में मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया? इसका जवाब देते हुए पायलट ने कहा, वो निर्णय पार्टी का था और आज में यह कहना चाहूंगा कि, वो फैसला भी पार्टी ने मुझसे राय मशवरे के बाद लिया था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पायलट के तल्ख रिश्तों का पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम पर प्रभाव पड़ने के सवाल पर पायलट ने कहा कि, 2013 के विधानसभा चुनाव में जब हम हारे थे तो हमारी 21 सीटें आईं थीं। लेकिन 2023 के चुनाव में जब हम हारे हैं तो हम 71 सीटें जीते हैं। हम जब भी हारते थे 20-21 या 50 तक सिमट जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। हम सरकार रिपीट नहीं करवा पाए हों, लेकिन हमने अच्छी फाइट दी, हमने मिलकर चुनाव लड़ा। वहीं गहलोत पर फ़ोन टैपिंग के मामले पर पायलट ने कहा कि, राजनीति में ऐसा चलता रहता है। वहीं राजस्थान में लोकसभा चुनाव पर बात करते हुए पायलट ने कहा, जो ऊपर जाता है वो नीचे भी आता है। राजस्थान में 10 साल से सभी सांसद भाजपा के चुने गए, लेकिन वो राजस्थान के लिए कोई बड़ा काम नहीं कर पाए।

pc- bharatexpress.com