Rajasthan: पीएम मोदी जयपुर से करेंगे विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार प्रसार की शुरूआत, जान ले आप भी वो तारीख

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उपचुनावों की घोषणा हो चुकी है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश दौरे की सुगबुगाहट तेज हो गई है। ऐसी चर्चा है कि पीएम मोदी 27 अक्टूबर को जयपुर के पास दादिया गांव आएंगे। यहां वे ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास कर सकते हैं। इसके साथ ही एक चुनावी सभा को भी सम्बोधित करेंगे।

बता दें कि ये सभा विधानसभा उपचुनावों के प्रचार प्रसार का आगाज होगा। हालांकि, अभी तक उनका कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। सरकार ने जरूर अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। ईआरसीपी परियोजना 21 जिलों के लिए बनाई गई है। इनमें से तीन जिलों में उपचुनाव है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास होगा या नहीं। यह भी अभी तय होना बाकी है। ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास नहीं होता है तो पीएम चुनावी सभा को भी सम्बोधित कर सकते हैं।

pc- hindustan