Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल के इस्तीफे के बाद बीजेपी में मंथन, उपचुनावों में दो सीटों पर पड़ेगा फर्क, जाने क्या होगा आगे....
- byEditor
- 05 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट से छह महीने के बाद ही राजस्थान की राजनीति में अपनी विशेष छाप रखने वाले नेता और मंत्री किरोड़ीलाल ने अपनी बात पर रहते हुए इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि इस्तीफा उन्होंने पहले ही दे दिया था, लेकिन सीएम ने स्वीकार करने से मना कर दिया है। किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि इस्तीफा देने की वजह से मैं कैबिनेट की बैठक में नहीं जा सका।
सियासी हलचल तेज
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। इसे लेकर अलग-अलग बातें चल रही हैं। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि अगर दौसा में बीजेपी की जीत नहीं हुई तो वह इस्तीफा दें देंगे और उन्होंने किया भी वहीं
उपचुनावों में पड़ेगा प्रभाव
किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी में मीणा समुदाय के बड़े नेता हैं और उनके इस्तीफे से मीणा समुदाय के वोटर्स पर असर पड़ना तय है। बता दंे की आने वाले छह महीने में पूर्वी राजस्थान की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं एक तो दौसा और दूसरी देवली-उनियारा। ऐसे में उनके इस्तीफे से दोनों सीटों पर फर्क पड़ना तो तय है। अब इसी को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा है। जानकारी के अनुसार दौसा सीट पर उपचुनावों के लिए भाजपा ने हाल ही में किरोड़ीलाल को प्रभारी भी बनाया था। बता दें कि किरोड़ीलाल मीणा अभी सवाई माधोपुर सीट से विधायक हैं।
pc- 4pm news,aaj tak, www.moneycontrol.com