Rajasthan Politics: पीएम से मुलाकात के बाद राजे फिर से पहुंची दिल्ली, आज केंद्रीय नेतृत्व से होगी मुलाकात, होने वाला हैं कुछ बड़ा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते कुछ दिन से चर्चा में है। उनका चर्चा में आना ऐसे ही नहीं हैं, वो पिछले एक महीने में 3 बार पीएम मोदी से मिल चुकी हैं और तीसरी बार तो उनकी मुलाकात 40 मिनट से भी ज्यादा चली है। उनकी ये मुलाकात की चर्चाओं का केंद्र बनी हुई हैं और अब एक बार फिर से काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच सोमवार को वसुंधरा राजे फिर से दिल्ली रवाना हो गईं।

शीर्ष नेताओं से होगी मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे दिल्ली में बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी। ध्यान देने वाली बात है कि वसुंधरा राजे ने अभी हाल ही में 20 दिसंबर को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजे की करीब 40 मिनट तक मुलाकात चली। पीएम मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात की तस्वीर राजस्थान की राजनीति काफी चर्चा का विषय रही थी। अब एक बार फिर से उनका दिल्ली दौरा सुर्खियों में है।

पीएम मोदी से राजे ने की थी मुलाकात
बता दें कि भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जयपुर में 17 दिसंबर को एक कार्यक्रम में वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की थीं। इससे पहले राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन में शामिल होने आए प्रधानमंत्री मोदी का राजे ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद पूरे कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे नजर आईं थीं। फिर दिल्ली में पीएम मोदी से वसुंधराजे ने मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई।

pc- BBC