Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार के बजट से पहले जयपुर आ रहे अमित शाह, हो सकता हैं यह बड़ा फैसला

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। इसको लेकर सरकार की और से पूरी तैयारी भी हो चुकी हैं। लेकिन एक बड़ी खबर यह हैं की इस बजट के आने से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान का दौरा करने वाले है। 

मीडिया रिपोटर्स की मान ले तो केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 फरवरी को जयपुर आएंगे। वे केन्द्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से सोमवार सुबह 10 बजे सीतापुरा स्थित जेईसीसी परिसर में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

खबरों की माने तो राजभाषा सम्मेलन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा सम्मेलन में राजभाषा विभाग के मध्य, पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में शामिल राजस्थान, गोवा और जम्मू-कश्मीर सहित 10 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

pc- ndtv raj