Rajasthan: गुटखे की पीक थूकने के लिए बस की खिड़की से सिर निकाला बाहर, गर्दन कटकर गिरी सड़क पर
- byShiv
- 14 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बाड़मेर जिले में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं जिसे देखने के बाद आप भी होश खो देंगे। जी हां यहां चौहटन उपखंड के धनाऊ थाना क्षेत्र में बाखासर रोड पर एक बस यात्री की मौत हो गई और वो भी ऐसे की आप देख नहीं सकते है। जी हां यात्री की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि उसने गुटखे की पीक थूकने के लिए बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला था।
क्या हुआ
यात्री ने जैसे ही गुटेखे की पीक थूकने के लिए सीर बाहर निकाला तो सामने से आ रही पशुपालन विभाग की वैन उसके सिर से टकरा गई, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद धनाऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार, निजी ट्रेवल्स की बस धनाऊ से चौहटन की तरफ आ रही थी। इस दौरान अलमसार के पास बस में बैठे रहमतुल्लाह निवासी बीसासर ने गुटखे की पीक थूकने के लिए जैसे ही सिर खिड़की से बाहर निकाला, तभी सामने से आ रही पशुपालन विभाग की मोबाइल वैन उसके सिर से टकरा गई।
सिर कटकर हो गया अलग
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसका सिर धड़ से अलग हो गया और बस के अंदर खून फैल गया। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर धनाऊ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
pc- reason.org






