Rajasthan Politics: पीएम मोदी ने जयपुर आने से पहले प्रदेश को दी बड़ी सौगात, जानकर खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना, अब खुलेंगे....
- byShiv sharma
- 07 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर के दौरे पर आ रहे है। यहां पीएम राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे। अच्छी बात ये है कि पीएम मोदी के आने से पहले राजस्थान को केंद्र से बड़ी सौगात दी है। जी हां शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक आयोजित की गई जिसमें में कई बड़े अहम और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में देश में कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है।
राजस्थान को भी मिले 9 केंद्रीय विद्यालय
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले में 9 केंद्रीय विद्यालय राजस्थान को भी मिले है। केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने के लिए कैबिनेट ने 8232 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। नए केंद्रीय विधायलयों के लिए प्रदेश के 7 जिलों को शामिल किया गया है। जिसमें से राजसमंद और श्रीगंगानगर में 2-2 केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी मिली है। जिसमें श्री गंगानगर के सतराना और श्रीकरणपुर में खुलेंगे और राजसमंद के राजसमंद शहर और भीम में खुलेंगे। इसके साथ ही जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेड़ता, अलवर के राजगढ़, दौसा के महवा में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे।
देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय विद्यालय
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है। इन नए केन्द्रीय विद्यालयों के खुलने से देश के 82 हजार छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त होगी।
pc- business-standard.com, freepressjournal.in,india today