Rajasthan Politics: गहलोत सरकार का एक और फैसला पलटने की तैयारी कर रही भजनलाल सरकार, हो चुकी शुरूआत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार को एक साल का कार्यकाल पूरा हो चुका हैं और इसके साथ ही भजनलाल सरकार अब तक कई ऐसी योजनाओं पर फैसले ले चुकी हैं जो पूर्व गहलोत सरकार के समय की थी, किसी को बंद कर दिया गया हैं तो किसी का नाम बदल दिया गया है। ऐसे में अब फिर से खबर हैं की भजनलाल सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही हैं और वो भी ऐसा जिसके बारे में आपका जानना जरूरी है।

क्या होने वाला हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में भजनलाल सरकार एक बार फिर गहलोत सरकार के फैसले को पलटने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब वाइस प्रिंसिपल का पद खत्म होगा। शिक्षा विभाग ने वाइस प्रिंसिपल के पद को डाइंग कैडर घोषित करते हुए खत्म करने की तैयारी शुरू कर दी है। बीते दिनों शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इस पद पर चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया।

गहलोत सरकार में किया गया था पद सृजन
खबरों की माने तो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पदों का सृजन किया था। जिन्हें अब डाइंग कैडर घोषित करने की प्लानिंग की जा रही है। विभागीय अधिकारियों की माने तो स्कूलों में इस पद की कोई जरुरत नहीं है। इस पद के कारण स्कूलों में व्याख्याताओं की कमी हो गई है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में जल्द ही भजनलाल सरकार इस पर फैसला लेने वाली है।

pc- abp news, tv9, india tv news