Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार बसाएगी नया जयपुर! केंद्रीय मंत्री गडकरी का ये प्लॉन सरकार को आ गया पसंद
- byShiv sharma
- 12 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। जयपुर में 3 दिनों तक राइजिंग राजस्थान सम्मेलन का आयोजन हुआ और ये आयोजन बुधवार को समाप्त हो गया। इस दौरान कई केंद्रीय मंत्री भी समिट में शामिल होने के लिए जयपुर आए और बड़ी बड़ी घोषणाएं भी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी समिट में आए और उन्होंने 30,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने किसानों को ज़मीन का हिस्सा देने और पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। गडकरी ने नया जयपुर बसाने का भी सुझाव दिया।
क्या कहा गड़करी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रिंग रोड के लिए अवाप्त होने वाली जमीन को लेकर भी बड़े फायदे वाला प्लान बताया। गडकरी ने 6,500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 110 किलोमीटर लंबे उत्तरी जयपुर रिंग रोड को मंजूरी की घोषणा की। यह रिंग रोड क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। गडकरी ने कहा कि सड़कें बनने के बाद ज़मीनों की कीमत पाँच गुना बढ़ जाती है।
नया जयपुर बसाने की बात कही
गडकरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राजस्थान सरकार से जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर एक नया जयपुर बसाने की अपील की हैं। उन्होंने कहा, सड़कों के निर्माण के बाद जमीन की कीमत पांच गुना बढ़ जाती है। मैंने राजस्थान सरकार से पहले भी अनुरोध किया था कि जयपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर यहां एक नया जयपुर बनाएं। किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए, गडकरी ने प्रस्तावित उत्तरी जयपुर बाईपास के पास विकसित भूमि का 40 प्रतिशत हिस्सा किसानों को देने का सुझाव दिया।
pc- hindustan, mint,ndtv raj