Rajasthan Politics: सदन में आज भी हंगामें के आसार, नए जिले समाप्त करने को लेकर होगी चर्चा
- byShiv sharma
- 06 Feb, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा हैं और इस सत्र में हंगामा भी खूब हो रहा है। बुधवार को भी सदन में जिलों को समाप्त करने को लेकर गतिरोध जारी रहा। ऐसे में विधानसभा के बजट सत्र में आज भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं। आज नए जिलों को निरस्त करने के मामले में लगे स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। राजस्थान में जिलों को खत्म करने के मामले में सियासत पहले से ही गरमाई हुई है।
हमलावर है विपक्ष
बता दें कि गहलोत राज में बनाए गए 17 जिलों में से 9 जिले भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिए हैं और इसके साथ ही 3 नए संभागों को भी समाप्त कर दिया है। ऐसे में विपक्ष भजनलाल सरकार पर हमलावर है। वह काफी समय से इस मसले पर चर्चा करने के लिए विधानसभा सत्र का इंतजार कर रहा था। जानकारी के अनुसार सदन में शून्य काल के दौरान इस पर चर्चा होगी जिलों को निरस्त करने के मामले में सदन में बुधवार को स्थगन प्रस्ताव लाया गया था। उस पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस पर व्यवस्था दी थी।
बने थे नए जिले
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सूबे में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत राज में सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम साल में राजस्थान में 17 नए जिले और तीन संभाग बनाए थे, लेकिन बीजेपी की भजनलाल सरकार ने आते ही इनकी समीक्षा के लिए मंत्रियों की सब कमेटी बनाई थी। उसके बाद भजनलाल सरकार ने इनमें से 9 जिलों और तीनों संभागों को खत्म कर दिया था। नए जिलों में से केवल आठ को यथावत रखा गया था। इससे राजस्थान के कुल जिलों की संख्या 50 से घटकर 41 और संभागों की संख्या 10 से घटकर फिर से सात रह गई है।
pc- navbharat