Rajasthan Politics: अगले छह महीने में फिर होगी सीएम भजनलाल की अग्निपरीक्षा, इन सीटों पर होंगे चुनाव

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम भाजपा के लिए कुछ खास नहीं रहे है। ऐसे में राजस्थान में भी भाजपा को झटका लगा है। यहां से छह महीने पहले विधानसभा चुनावों में भाजपा को जीत मिली थी और भजनलाल को सीएम बनाया गया था। उसके बाद भी भाजपा को यहां से निराशा ही हाथ लगी है। लेकिन अब इन चुनावों की हार के बाद फिर से भजनलाल की अग्निपरीक्षा होने वाली है। जी हां राजस्थान में आगामी छह महीनों में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं।

पांच सीटों पर होंगे उपचुनाव
बता दें की राजस्थान में पांच विधानसभा सीटे खाली हो चुकी हैं और यहां पर अब उपचुनाव होने है। ऐसे में विधायक से सांसद बने जनप्रतिनिधियों की सीटों पर नए चुनाव होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लिए यह दूसरी अग्निपरीक्षा होगी। लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में पांच सीटें ऐसी रहीं, जिन पर विधायकों ने सांसद का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

कौन सी हैं वो सीटे जहां होंगे चुनाव
बता दें की दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा दौसा से ही सांसद बने हैं। झुंझुनूं से विधायक बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं से सांसद बने हैं। खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद बने हैं। देवली-उनियारा से विधायक हरीश चौधरी टोंक-सवाईमाधोपुर से सांसद बने हैं और चौरासी से विधायक राजकुमार रोत बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद बने। ऐसे में अब इन पांच विधानसभा सीट दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा और चौरासी पर अगले छह महीने में उपचुनाव होंगे। ऐसे में अब सीएम भजनलाल के लिए ये सीटे जीतना भी जरूरी है।

pc- aaj tak