Rajasthan Politics: सीएम शर्मा ने कहा मेरा गुर्जर समाज से गहरा संबंध, कही- विजय बैंसला को साधने की तो नहीं हो रही....

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के बिड़ला सभागार में सोमवार को भगवान श्री देवनारायण के 1113वां जयंती समारोह आयोजित हुआ। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सहित कई लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गुर्जर समाज को संदेश देने की कोशिश भी की उन्होंने कहा, मेरा गुर्जर समाज से संबंध बहुत गहरा है।

उन्होंने कहा कि समाज के ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए, देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढाने में गुर्जर समाज का बड़ा योगदान रहा है। सीएम ने कहा कि गुर्जर समाज के लोगों ने बाहरी लोगों के आक्रमण के समय उनका डटकर मुकाबला किया है। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज का नौजवान काफी आगे बढ़ रहा है, प्रतिभाएं आगे आ रही है। मैं देखता हूं जब भरतपुर की तरफ जाता हूं तो नौजवान सड़कों पर दौड़ लगाते हैं, ताकि वह आगे जाकर देश की सेवा कर सके।

pc- patrika.com