Rajasthan Politics: अमित शाह पर हमलावर हो रही कांग्रेस, मांगा जा रहा इस्तीफा
- byShiv sharma
- 23 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर पर बयान देकर आफत मोल ले ली है। जी हां विपक्ष उन पर लगातार हमलावर हो रहा हैं और जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे है। कांग्रेस नेता कहीं प्रदर्शन कर रहे तो कहीं अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है। राजस्थान के अलवर में भी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जमकर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
क्या कहा कांग्रेस नेताओं ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ बीआर अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान बीजेपी की बाबा साहब के प्रति सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस बयान की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है, साथ ही उन्होंने कहा अगर अमित शाह माफी नहीं मांगते और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा। जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, 2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, तभी से जन विरोधी कानून लाए जा रहे हैं। इसमें सबसे पहले किसानों व गरीबों के भूमि अधिग्रहण के अध्यादेश लेकर आए. साथ ही तीन काले कानून भी लागू किए गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी, किसान, गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के साथ है।
टीकाराम जूली ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान नहीं पूरे देश का अपमान किया है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिये। साथ ही उन्होंने अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा, प्रजातंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर बीजेपी के सांसद कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के सांसदों को प्रवेश करने से रोकते हैं। अमित शाह संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर इस तरह की टिप्पणी करते हैं, उनकी इस टिप्पणी से पूरे देश की जनता में आक्रोश है।
pc- univarta.com