Rajasthan Politics: कांग्रेस ने खोली दिलावर की कुंडली, डोटासरा ने कहा-जैसा चरित्र वैसी वाणी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर के बयान से सियासत का पारा गर्म है। जी हां दिलावर अशोक गहलोत और डोटासरा को जेल भेजने के बार बार बयान दे रहे है। इसी बयान पर सियासत गर्मा गई है। ऐसे में कांग्रेस ने जवाबी हमला बोला है। शिक्षा मंत्री के बयान पर कांग्रेस ने उनकी भी कुंडली निकाल ली है।

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर दर्ज मुकदमों का पूरा ब्योरा पेश कर दिया। डोटासरा ने पोस्ट पर लिखा कि जिस राज्य का शिक्षा मंत्री स्वयं अपराध का अड्डा हो, वहां शिक्षा की दिशा और दशा क्या होगी? शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की आपराधिक कुंडली देखिए, 14 मामले दर्ज हैं। अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली होती, तो मंत्री जी अभी जेल में मिलते! जैसा चरित्र वैसी वाणी! 

डोटासरा ने आगे कहा इसीलिए तो मंत्री जी, शिक्षा की बजाय हर वक्त अनर्गल और आधारहीन बयान देते रहते हैं। इसके बाद मदन दिलावर ने भी पलटवार किया है। कहां- सर्वप्रथम मैं यह चुनौती देता हूं कि मेरे ऊपर जितने भी मुकदमे कांग्रेस ने उल्लेख किए, क्या उनमें से एक भी मुकदमा मेरा व्यक्तिगत है? जवाब है ? ये सारे मुकदमे जनता के हितों के लिए, उनके संघर्ष को ताकत देने के लिए मेरे ऊपर दर्ज किए गए हैं।

pc-bhaskar,patrika