Rajasthan Politics: जिले खत्म करने के मामले में सदन में गतिरोध, भाजपा-कांग्रेस आमने सामने, विपक्ष ने कहा डर रही सरकार
- byShiv sharma
- 05 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा हैं और सदन में गतिरोध बना हुआ है। जानकारी के अनुसार ज़िलों को खत्म किए जाने के मुद्दे पर राजस्थान विधानसभा में पक्ष और विपक्ष आमने सामने है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष जिलों के मुद्दे पर चर्चा से बच रहा है और इस मामले में उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं है।
बता दें कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने नए बनाए गए कुछ जिले व संभाग खत्म कर दिए हैं। इस पर आज बजट सत्र के दौरान कांग्रेस बहस करना चाहती थी, लेकिन संसदीय कार्यमंत्री ने ऐसा करने से रोक दिया, उनका कहना था कि जिन मुद्दों पर कोर्ट में केस चल रहा है, उन्हें सदन में नहीं उठाया जा सकता।
टीकाराम जूली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर डरी हुई है और उसे अपने फैसले का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और चर्चा से बचने का प्रयास कर रहा है।
pc- khaskhabar.com