Rajasthan: जयपुर में प्रवासी राजस्थानियों का महासंगम कल, सीएम शर्मा सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल 10 दिसंबर को जेईसीसी में प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का लक्ष्य दुनिया भर में बसे प्रवासी राजस्थानियों को राज्य की विकास यात्रा, निवेश अवसरों और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मुख्य उद्बोधन होगा, मंच पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे।

इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां में अनिल अग्रवाल (वेदांता), अजय पीरामल (पीरामल ग्रुप) और प्रवीर सिन्हा (सीईओ व एमडी, टाटा पावर) का नाम सबसे ऊपर है। ये सभी राजस्थान में निवेश, बदलते औद्योगिक माहौल और सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों पर अपने विचार साझा करेंगे।

pc- firstindianews.com