Rajasthan Politics: अगले 4 सालों के लिए डोटासरा का हो सकता हैं विधानसभा से निष्कासन! चल रही हैं तैयारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के भावुक वक्तव्य के बाद सत्ता पक्ष ने डोटासरा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए हैं। विधानसभा में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भावुक हो गए थे। उन्होंने डोटासरा के बयान पर भर्राए गले से कहा था कि ऐसे शब्द सुनने के लिए मैं विधानसभा में नहीं आया इस पर कठोरतम विचार करने की जरूरत है।

सूत्रों के मुताबिक, सोलहवीं विधानसभा के पूरे कार्यकाल के लिए डोटासरा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। सत्ता पक्ष इसे अनुशासनहीनता और सदन की गरिमा भंग करने का मामला मान रहा है। इसके तहत विधानसभा में नियमों के उल्लंघन और अध्यक्ष की अवहेलना का हवाला देते दिया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो अगले चुनाव तक डोटासरा विधानसभा में नहीं आ सकते। 

हंगामे की वजह से सदन नहीं चलने पर पक्ष और विपक्ष दोनों की आलोचना हो रही है। इस बीच सदन सुचारू रूप से चल सके इसके लिए राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी ने नई व्यवस्था लागू की है. इसके तहत अब लोकसभा की तर्ज पर यदि कोई भी सदस्य आसन की ओर बढ़ने की कोशिश करेगा, या सदन की अवहेलना करेगा तो उसका निलंबन स्वतः ही हो जाएगा।

pc- news tak