Rajasthan Politics: डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा के लिए बोल दी बड़ी बात, कहा- वो आदमी झुकने वाला नहीं हैं
- byShiv
- 31 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज से बजट सत्र शुरू हो चुका हैं और इसके साथ ही आज से पक्ष और विपक्ष के बीच शब्दों के बाण चलेंगे। लेकिन सरकार की और से किरोड़ीलाल मीणा ने फिर से पत्र लिखकर पूरे बजट सत्र से छुट्टी ले ली हैं और बैठे बिठाएं कांग्रेस को फिर से सरकार को घेरने का मुद्दा दे दिया है। राजस्थान विधानसभा बजट सत्र से किरोड़ी लाल मीणा ने सेहत का हवाला देकर छुट्टी ली है। ऐसे में अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कहा चुप रहने वाले है। डोटासरा ने कहा कि वहां तो सम्मान करने और नहीं करने की भी पर्ची आती है, इससे पहले वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर डोटासरा ने कहा कि हम इनका सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग सम्मान नहीं करते हैं।

क्या कहा किरोड़ीलाल के लिए
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी लाल मीणा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में तो सम्मान की भी पर्ची आती है, चाहो तो किरोड़ी जी से ही पूछ लो, डोटासरा बोले हालांकि अभी अमित शाह से मिलकर आएं, अभी तो कुछ बोलेंगे भी नहीं। डोटासरा ने आगे कहा कि बीजेपी किरोड़ी और राजेंद्र राठौड़ के साथ ज्यादती कर रही है, कहा कि हार जीत चलती रहती है, विभाग के टुकड़े-टुकड़े कर दिए वहां तक तो ठीक था लेकिन सम्मान तो होना चाहिए।

बता दिया बम
डोटासरा यहीं नहीं रूके और कहा कि हम लोग भी व्यक्तिगत रूप से सम्मान करते हैं, वसुंधरा राजे, किरोड़ीलाल मीणा, राजेन्द्र राठौड़ का हम सम्मान करते है। डोटासरा ने आगे कहा कि किरोड़ी के साथ दौसा में, एसआई भर्ती में, विभागों में गलत किया। डोटासरा बोले की अब देखते हैं यह बम कब फूटता है? कहा वो आदमी झुकने वाला नहीं है, यह तो मैं कह सकता हूं, वो झुकेंगे नहीं, भले टूट जाएंगे।
pc- ndtv raj,abp news,pinkcitypost.com