Rajasthan Politics: पूर्व मंत्री धारीवाल का सरकार पर निशाना, कहा-अंजान शख्स के हाथ में काम आना मतलब उसका सत्यानाश होना तय हैं
- byShiv
- 08 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में यूडीएच मंत्री रहे शांति धारीवाल शुक्रवार को विधानसभा में भजनलाल सरकार पर भारी पड़ते दिखे। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया और यह तक कह दिया की अगर हमने गड़बड़ी करके 13 लाख पट्टे बांटे तो आप सबकी जांच कराओ, किसी को मत छोड़ो, अगर मैंने गलती की है तो मुझे भी सजा दो, लेकिन करो तो सही। सिर्फ भाषण दे रहे हो कि जांच कराएंगे, जांच कराएंगे।
कितनी जांचे करवाई हैं आपने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धारीवाल ने कहा कि आपने सवा साल में कितनी जांच कराईं? डेढ़ सौ बार आप कह चुके हो जांच कराएंगे..जांच कराएंगे, लेकिन एक बार भी आपकी जांच दिखी नहीं, अगर गलत पट्टे बांटे गए हैं तो आप उन्हें कैंसिल कर दीजिए, कौन रोक रहा है आपको? हमने 13 लाख लोगों को पट्टा देकर मालिकाना हक दिया है। इन आरोपों को सुनकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधानसभा में शांति धारीवाल से कहा, सरकारी जमीन पर 10 हजार वर्ग मीटर तक पट्टे दिए, एक सामान्य इंसान के पास इतनी भूमि नहीं होती मैं एक-एक नगर पालिका से रिपोर्ट मंगवा रहा हूं।
साधा निशाना
खबरों की माने तो इसके बाद धारीवाल ने कहा, ये टेक्निकल विषय है, जब अंजान शख्स के हाथ में काम आ जाता है तो उसका सत्यानाश होना तय होता है, सरकार का विजन क्या है? कम से कम ये तो बताए, करना क्या चाहते हो? सिर्फ जांच कराने की घोषणाएं हो रही हैं, लेकिन जांच नहीं हो रही है, मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि एक जांच तो पूरी करके दिखाओ।
pc- bhaskar