Rajasthan Politics: वक्फ बिल को लेकर गहलोत ने साधा निशाना, मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ये काम कर रही सरकार

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पास हो जाने के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है। उन्होंने केंद्र के वक्फ संशोधन बिल को भी इसी रणनीति का हिस्सा बताया।

गहलोत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि महंगाई, बेरोजगारी, शेयर बाजार में गिरावट और रुपए के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बना रही है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में वक्फ से जुड़े कानून को अनावश्यक बताया, साथ ही आरोप लगाया कि इस कानून की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन इसे लाकर बहुसंख्यक समाज का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने और अल्पसंख्यक समाज में भय पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

pc- india toda