Rajasthan Politics: सरकार अब इन लोगों के खिलाफ करवाएगी FIR दर्ज! कही आपका नाम तो नहीं लिस्ट में, करले चेक
- byShiv sharma
- 07 Jan, 2025
इंटरनेट डेस्क। आप अगर राजस्थान के रहने वाले हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की हैं जी हां राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है और आप अगर इसके लाभार्थी हैं तो आपको इसकी जानकारी होनी ही चाहिए। जी हां कोई व्यक्ति अपात्र होते हुए भी पिछले कुछ सालों से इस योजना का लाभ ले रहा है तो वह सावधान हो जाए। राज्य सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। अनुचित लाभ लेने वालों के खिलाफ राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
होगी कानूनी कार्रवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार उन लोगों पर कार्रवाई करेगी जो अनुचित लाभ ले रहे थ। कहा जा रहा हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो विभाग एफआईआर दर्ज करवा कर कानूनी कार्रवाई भी करेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए अपात्र लोगों को बाहर करने का फैसला लिया है। पिछले एक साल से ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करके बाहर निकाला भी जा रहा है।
एक्शन लेगी सरकार- मंत्री सुमित गोदारा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि अपात्र लोगों आगे आकर अपना नाम लाभार्थी की सूची से हटाने के लिए गिव अप अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा। यानी कि 31 जनवरी से पहले नाम हटाने वाले लोगों के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी। जो व्यक्ति 31 जनवरी के बाद भी अनुचित तरीके से लाभ लेते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
PC- FIRSindia news