Rajasthan Politics: पूर्व सीएम गहलोत की चेतावनी का असर, मुख्यमंत्री भजनलाल को आखिरकार लेना ही पड़ा यह निर्णय
- byShiv sharma
- 26 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा निर्णय लिया हैं, इसके लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी उनसे कई बार मांग कर चुके है। ऐसे में अब भजनलाल शर्मा ने महात्मा गांधी के मूल्यों, सिद्धांतों एवं संघर्ष को प्रदर्शित करने वाली सेंट्रल पार्क स्थित गांधी दर्शन म्यूजियम (गांधी वाटिका) के बेहतर संचालन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बता दें की इसके लिए आखिरी में पूर्व सीएम ने यह तक कह दिया था वो एक दिन के लिए गांधी वाटिका के सामने ही धरना देंगें।
सीएम ने लिया पहले ही फैसला
बता दें की वैसे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इससे पहले इसे आमजन के लिए खोलने की मांग की थी। अब सीएम भजलाल शर्मा ने इस संबंध में बड़ा कदम उठाया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने अब महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा गांधी वाटिका का संचालन करने का निर्दश दिया गया है। सीएम के निर्णय के अंतर्गत पुरात्तव एवं संग्रहालय तथा पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जा सकेगी, जिससे वाटिका का उत्कृष्ट प्रबंधन सुनिश्चित हो सकेगा।
होगा समिति का गठन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने गांधी वाटिका के बेहतर संचालन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक समिति के गठन के निर्देश दे दिए हैं। भजनलाल सरकार की ओर से गठित की जा रही ये समिति नियमित रूप से वाटिका के संचालन के अतिरिक्त गांधीजी के मूल्यों के प्रचार-प्रसार पर सुझाव भी देगी।
pc- ndtv raj, moneycontrol.com, drishtiias.com