Rajasthan Politics: किरोड़ी के फोन टैपिंग मामले से सियासत में भूचाल, सीएम भजनलाल की बढ़ी परेशानी, विपक्ष मांग रहा इस्तीफा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में फोन टैपिंग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की भाजपा की नई नवेली सरकार पर भी फोन टैंपिंग का आरोप लग गया है। सरकार से पिछले लगभग 6 महीनों से नाराज चल रहे हैं मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने साफ कह दिया हैं सरकार उनका फोन टैप करवा रही है। अब भजनलाल सरकार पर भी फोन टैपिंग के आरोप लगे हैं जो गंभीर मामला है। भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि सरकार उनके फोन टैप कर रही है। 

क्या कहा किरोड़ीलाल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किरोड़ी फोन टैपिंग पर ही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके पीछे सीआईडी को लगा रखा है, लेकिन वे डरने वाले नहीं है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को इस मुद्दे को सदन में उठाते हुए भारी हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग की है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। उसी वक्त नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने फोन टैपिंग के मुद्दे को उठाया। स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल में कोई भी मुद्दा नहीं उठाया जा सकता है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सीएम से इस्तीफे की मांग की

नहीं जा रहे विधानसभा भी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नाराजगी इतनी बढ़ चुकी हैं कि किरोड़ीलाल ने विधानसभा सत्र से भी बीमारी के नाम पर छुट्टी ले रखी है। अब डॉ. मीणा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सरकार उनके फोन टैप करा रही है। उनके पीछे सीआईडी लगा रखी है लेकिन वे कोई गलत काम नहीं करते, इसलिए ना डरने वाले हैं और ना ही झुकने वाले हैं। डॉ. मीणा का यह वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने भजनलाल सरकार को फोन टैपिंग के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है।

pc- jansatta, india today, amar ujala