Rajasthan Politics: मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, 3 बार सीएम रह चुके गहलोत को बोलने का हक नहीं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, अशोक गहलोत तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने कभी बाजरे की खरीद के बारे में नहीं सोचा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सोच का ही नतीजा है कि बाजरे की खरीद एमएसपी पर हो रही है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले महीने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में एक भी दिन नहीं आए, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वह आए दिन एक्स पर सक्रिय रहते हैं और सुर्खियों में रहना चाहते हैं

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने सीएम शर्मा पर टिप्पणी की थी और एक्स पर पूछा था की कब से एमएसपी पर खरीदारी शुरू होने जा रही हैं, जिस पर दोनों कई दिनों तक ट्वीटर वार चला था।

pc- ndtv raj