Rajasthan Politics: सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने वसुंधरा राजे से बता दिया अपना ऐसा संबंध की जानकर हर कोई रह गया.....
- byEditor
- 04 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। सिक्किम में राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर के लिए मंगलवार को जयपुर में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में वसुंधरा राजे से लेकर सीएम भजनलाल, डिप्टी सीएम दिया कुमारी राजेंद्र राठौड़,घनश्याम तिवारी और भी कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे। इसमें लगभग सभी नेताओं के संबोधन भी हुए। कार्यक्रम में जहां वसुंधरा राजे ने मंच से ओम माथुर की उपलब्धि के लिए अपने अंदाज में उनकी तारीफ की तो वहीं, बीजेपी नेता घनश्याम तिवाड़ी ने भी ओम माथुर के साथ वसुंधरा राजे को लेकर भी चुटकी ली।
घनश्याम तिवाड़ी ने क्या बयान दिया
घनश्याम तिवाड़ी ने वसुंधरा राजे को लेकर कहा कि मेरा और इनका संबंध आम रस जैसा है। खट्टा होता है मीठा होता है, लेकिन लाभकारी होता है। इस मौके पर घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि कई लोगों ने कहा ओम जी चीज क्या हैं। तब मैंने उनसे कहा,सौ बाला,एक लाला।
राजे ने भी ली चुटकी
अपने संबोधन में वसुंधरा राजे ने कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचे है। लेकिन इनके पैर सदा जमीन पर रहे हैं। इसलिए इनके चाहने वाले भी असंख्य हैं। वरना कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सर्राफ समझ बैठते हैं।
pc- jansatta