Rajasthan Politics: किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में उतरा अब ये नेता, बढ़ सकती हैं सीएम भजनलाल शर्मा की...

इंटरनेट डेस्क। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा एसआई कविता शर्मा के मामले में सुर्खियों में है। ऐसे में उनके खिलाफ प्रकरण की बात सामने आने के बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी उनके पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से सवाल करने के साथ ही डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का समर्थन भी किया है। बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा कहना की सरकार मेरी है, तो क्या मैं अन्याय सहन करूंगा। मंत्री का यह वक्तव्य इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान की सरकार संवेदनशील नहीं है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भजनलाल शर्मा से सवाल पूछा कि जयपुर के महेश नगर थाने के रोजनामचे में किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा का प्रकरण किसके कहने से दर्ज हुआ है।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने शंभु बोर्डर पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की और कहा कि देश के किसान वाजिब मांगो को लेकर आंदोलित है। लेकिन केंद्र सरकार खुद की हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर अन्नदाता लगातार आंदोलित है।

pc- news tak