Rajasthan Politics: 16 जनवरी को सीएम राज्य के कर्मचारियों के साथ करने जा रहे हैं ये काम, बजट में हो सकती हैं बड़ी घोषणा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का बजट फरवरी के दूसरे सप्ताह में आ सकता है। ऐसे में बजट के दौरान सरकार की और से कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है। बजट में रोजगार, किसान और सरकारी कर्मचारियों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। सरकारी नौकरियों के लिए बंपर घोषणाएं हो सकती है। वहीं किसानों की आय बढ़ाने और सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बड़े ऐलान हो सकते है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाव शर्मा 16 जनवरी को राज्य के कर्मचारी संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, इस बैठक में कर्मचारियों से आगामी बजट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। राजकार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुशल कार्मिकों की आवश्यकता देखते हुए राज्य सरकार ने 5 वर्षों में 4 लाख पदों पर सरकारी नियुक्तियां देने का लक्ष्य रखा है।उल्लेखनीय है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने अंतरिम राज्य बजट एवं परिवर्तित राज्य बजट में 

कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इनमें पदोन्नति के लिए डीपीसी के लिए 2 वर्ष की छूट, आरजीएचएस के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला एवं पुरुष कार्मिकों को अपने माता-पिता के साथ सास-ससुर में से किसी एक को चुनने का विकल्प देना, प्रतिवर्ष 30 जून को सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 1 जुलाई से एक काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ देना, ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने जैसे लाभ दिए है।

pc- business-standard.com