Rajasthan Politics: अगले सप्ताह में दो बार जयपुर आएंगे पीएम मोदी, भजनलाल सरकार करने जा रही ये बड़ा काम....

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दो बार जयपुर आ रहे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो  पीएम का पहला दौरा 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बन रहा है तो दूसरा दौरा 15 दिसंबर को है। इस दिन भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन होना है, जिसमें पीएम शामिल होंग। पहली वर्षगांठ के दौरान पीएम मोदी प्रदेशवासियों पीकेसी-ईआरसीपी की नींव रख बड़ी सौगात दे सकते हैं।

राइजिंग राजस्थान उद्घाटन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि 9, 10 और 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान का आयोजन होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार के पहले साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान आयोजित हो रहा है। इस समिट में कई देश-विदेशों से उद्योगपति आ रहे हैं, प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावना है।

ईआरसीपी का होगा शिलान्यास 
राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफलाइन बनने जा रही पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट के बाद करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर जयपुर में इसको लेकर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि जनसभा टोंक रोड पर वाटिका के पास दादिया में होगी।

pc- abp news