Rajasthan Politics: प्रशांत किशोर ने बता दिया राजस्थान में भाजपा को मिलेगी कितनी सीटें, आंकड़े सुन कांग्रेस हो गई खुश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनावों को समाप्त हुए लगभग एक महीने का समय पूरा हो चुका है। यहा दो चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे, पहला चरण 19 अप्रैल को तो दूसरा 26 अप्रैल को। इन चरणों के बाद भाजपा तो 25 में से 25 सीटे जीतने का दावा कर रही हैं वहीं कांग्रेस के नेता कर रहे हैं की इस बार डबल डिजिट में कांग्रेस सीटे जीत रही है। लेकिन अब इन दोनों ही पार्टियाें के सामने परिणाम भी आने वाले है। लेकिन उसके पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी सीटों को लेकर अपनी राय रखी है। 

क्या कहा प्रशांत किशोर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजस्थान में बीजेपी की सीटों पर अपनी राय रखी और कहा कि इस बार उन्हें यहां कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है और कितनी सीटे पार्टी को मिल सकती है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव है। उन्होंने अनुमान जताया कि पार्टी को लगभग 300 सीटें मिलेंगी। 

राजस्थान के लिए क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजस्थान के बारे में बताते हुए कहा कि यहां बीजेपी को 3 से 5 सीटों के नुकसान कि संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव में बीजेपी को 50 सीटों का नुकसान भी नहीं देख रहा हूं। अर्थात बीजेपी आसानी से बहुमत के आंकड़े तक पहुंच रही है। वहीं इस बात को अमित शाह पहले भी कह चुके हैं इस बार राजस्थान में पार्टी को एक दो सीटों का नुकसान हो सकता है। लेकिन प्रदेश स्तर के नेताओं का कहना हैं की भाजपा प्रदेश में हैट्रिक बनाएगी और पूरी 25 की 25 सीटे जीतेगी।

pc-abp news, aaj tak, the week