Rajasthan Politics: राजे की पीएम से मुलाकात ने बढ़ाई कई नेताओं की टेंशन, पूर्व सीएम ने कहा चिंता न करें, होने जा रहा....
- byShiv
- 24 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा नेता वसुंधरा राजे लगातार पीएम मोदी के संपर्क में है। पिछले एक महीने में पीएम के साथ राजे की तीन मुलाकात हो चुकी हैं और फिर से वो अभी दिल्ली के दौरे पर है। इन मुलाकातों के कई मायने भी निकाले जा रहे है। चर्चा हैं की प्रदेश की भजनलाल सरकार में जल्द ही कैबिनेट विस्तार होने जा रहा हैं और ऐसे में मेडम भी अब सक्रिय हो चुकी हैं। वहीं पीएम मोदी की मुलाकात के बाद हो रही चर्चाओं पर भी वसुंधरा राजे ने जवाब दिया है।

क्या कहा राजे ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 20 दिसंबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चली और इसे केवल औपचारिक मुलाकात नहीं बल्कि राजनीतिक नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक के बाद वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चिंता न करें, जो भी हुआ, वह अच्छे के लिए हुआ। सोशल मीडिया पर साझा की गई उनकी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को और तेज कर दिया है।

रही प्रदेश के दौरे पर भी
पीएम से मुलाकात के बाद राजे प्रदेश के दौरे पर थी तो उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ अपनी हाल की बैठक पर प्रतिक्रिया दी। वसुंधरा राजे ने अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति पूर्ण समर्पण का भरोसा दिलाया। उनकी उपस्थिति में भाजपा के वरिष्ठ नेता जैसे सांसद पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी शामिल थे।
pc- hindustan, pm india, india.com