Rajasthan Politics:राजकुमार रोत ने की भजनलाल सरकार के इस फैसले की आचोलना, कहा- जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय...
- byhanumnan
- 30 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कार्यकाल में बने 9 नए जिलों और तीन संभागों को समाप्त कर दिया है। इससे अब राजस्थान में केवल 41 जिले और सात संभाग ही रह गए हैं। भजनलाल सरकार ने अब प्रदेश में जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी और सांचौर जिले खत्म दिया है।
वहीं पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में बने तीन नए संभाग- बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग को समाप्त कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। कांग्रेस की ओर से सरकार के इस कदम का जमकर विरोध किया जा रहा है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भजनलाल सरकार के इस कदम पर सांसद राजकुमार रोत ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार कर बांसवाड़ा संभाग को यथावत रखने की मांग की है।
सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार कर बांसवाड़ा संभाग को यथावत रखें
बाप सांसद राजकुमार रोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि बांसवाड़ा संभाग को निरस्त करके राज्य सरकार ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा पर रहने वाला एक गरीब आदिवासी लगभग 240 किलोमीटर की दूरी तय करके उदयपुर आना तो सोच भी नहीं सकता। सरकार का यह कदम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनता के साथ बहुत अन्यायपूर्ण है। भजनलाल सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार कर बांसवाड़ा संभाग को यथावत रखें।
PC: abplive