Rajasthan Politics: डिप्टी सीएम बैरवा से वापस ली गई जिला रिव्यू कमेटी की जिम्मेदारी, अब यह नेता संभालेगा....
- byShiv sharma
- 19 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार के समय बने 17 नए जिलों के रिव्यू को लेकर बनाई गई कमेटी के संयोजक पद से सरकार ने उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को हटा दिया है। जी हां उनका इस तरह से हटाया जाना हर किसी को समझ नहीं आ रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उनकी जगह कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर को कैबिनेट सब-कमेटी का संयोजक बनाया गया है। कमेटी की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही दिलावर ने बुधवार को पहली बैठक ली। बैठक में नए सिरे से समीक्षा शुरू की गई, जिसमें पूर्व आईएएस ललित के पंवार की अध्यक्षता में तैयार की गई रिपोर्ट पर चर्चा हुई।
इसके बाद कमेटी ने कुछ बिंदुओं पर और जानकारी मांगी है। जल्द ही सब कमेटी की अगली बैठक होगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर पूर्ववर्ती सरकार में नवगठित 17 जिलों और तीन संभागों की समीक्षा के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति का संयोजक बनाया गया है।
pc- ndtv raj