Rajasthan Politics: विधानसभा उपचुनावों में अकेले चुनाव लड़ेगी RLP, नहीं होगा गठबंधन!

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और आरएलपी के बीच गठबंधन हुआ था, जिसका फायदा दोनों ही पार्टी को हुआ है। ऐसे में इस बार इंडिया गठबंधन राजस्थान से 11 सीटे जीतने में सफल रही है। वही प्रदेश में इन लोकसभा चुनावों में पांच सीटे विधानसभा की भी खाली हुई हैं और पांचों विधायक अब सांसद बन गए है। 

ऐसे में पांचों विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके है। अब इन सीटों पर उप-चुनाव होगा। लेकिन अब आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने साफ भी कर दिया हैं के अब उपचुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर उपचुनाव अकेले लड़ेगी। 

बता दें की हनुमान बेनीवाल भी नागौर से सांसद बन गए है। ऐसे में विधायक पद से इस्तीफा देने से खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई हैं अब यहां उप-चुनाव होगा।  ऐसे में हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि खींवसर विधानसभा सीट से आरएलपी ही चुनाव लड़ेगी। क्योंकि, उप-चुनाव में खींवसर की जनता ने आरएलपी को ही चुना है। पिछली बार खींवसर विधानसभा के उप-चुनाव में अशोक गहलोत ने पूरी ताकत लगा दी थी. इसके बाद भी आरएलपी की जीत हुई।

PC- THE HINDU