Rajasthan Politics: अयोध्या में भाजपा की हार का सचिन पायलट ने बता दिया बड़ा कारण, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। देश में भले ही एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रहा है, लेकिन भाजपा की स्थिति तो ऐसी हैं की जो 400 पार का दावा कर रही थी वो खुद के दम पर सरकार भी नहीं बना सकती है। अब भाजपा को सरकार बनाने के लिए भी कई पार्टियों का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में भाजपा की हार  को खुद नेता भी नहीं पचा पा रहे है। वहीं पार्टी की हार के चर्चे अयोध्या में भी है। इसका कारण यह हैं कि पार्टी को अयोध्या में भी हार का सामना करना पड़ा हैं, जहां जनवरी में ही राम मंदिर बना है। ऐसे में हार के साथ ही भाजपा निशाने पर भी आ गई है। 

पायलट ने लिया निशाने पर
इस हार को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को अजमेर संभाग में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा चुनाव परिणामों पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी और कांग्रेस के मतों में आए अंतर को जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा के धर्म के नाम पर की गई राजनीति के कारण ही देश में मोदी और बीजेपी का ग्राफ गिरा। 

क्या बोले पायलट
एसे में पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में इस बार जो लोकसभा चुनाव हुए उस पर पूरी दुनिया की नजर थी। 10 साल से बीजेपी के शासन में सिर्फ भाषण, प्रचार, प्रोपोगेंडा और झंडे-बैनर की राजनीति थी, उन्होंने कहा कि बीते दस साल में अमीर-गरीब की खाई बढ़ी है। पायलट ने आरोप लगाया कि बीजेपी हर बार राम के नाम पर वोट बटोरने का काम करती रही। इस बार उत्तर प्रदेश और अयोध्या में बीजेपी हारी है, जिस शहर में मंदिर बनाया वहां भी समाजवादी पार्टी जीती है। अयोध्या में बीजेपी की करारी हार से स्पष्ट है कि जनता ने धर्म के नाम पर हो रही राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है।

pc- hindustan