Rajasthan Politics: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के परिवार के लिए दुखद समाचार, खो दिया परिवार का अहम सदस्य
- byEditor
- 16 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के परिवार को एक आघात लगा हैं और वो भी ऐसा कि जिसकी पूर्ति कभी ना कि जा सकेगी। जी हां बुधवार को उन्होंने अपने परिवार का एक सदस्य खो दिया हैं, उनकी भाभी पूर्व राजमाता मां माधवी राजे का स्वर्गवास हो गया है। बता दें कि पूर्व राजमाता मां माधवी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां थीं। इनके निधन की खबर के साथ ही पूरे सिंधिया परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
दिल्ली में ली अंतिम सांस
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था और वहीं उनका निधन हो गया। गौरतलब है कि माधवी राजे, वसुंधरा राजे के भाई व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे माधव राव सिंधिया की पत्नी होने के साथ ही उनके भतीजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां थीं, ऐसे में ये क्षती दोनों ही परिवारों के लिए दुख वाली है।
स्वास्थ्य में सुधार नहीं था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो माधवी राजे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहीं थीं। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका था।
अंतिम संस्कार में पहुंचेगी वसुंधरा राजे
जानकारी के अनुसार माधवी राजे का अंतिम संस्कार आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होगा। इस दौरान सिंधिया परिवार के सभी सदस्यों की मौजूदगी रहेगी। ऐसे में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ग्वालियर पहुंचेगी और अंतिम दर्शन करने के साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित करेगी।
pc- zee business, aaj tak