Rajasthan Politics: विधानसभा में उठा मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा, जूली ने कहा- पुलिस-तस्करों के गठजोड़ की शिकायतें आई
- byShiv
- 06 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में बढ़ते नशे और मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा उठा। इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बाद इस मामले में विपक्ष के नेता जूली भी आ गए।
विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, और इसमें पुलिस-तस्करों के गठजोड़ की शिकायतें भी सामने आई हैं। इस पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने समय-समय पर स्वत संज्ञान लेते हुए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके संज्ञान में अभी तक पुलिस गठजोड़ की कोई जानकारी नहीं आई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गृह राज्य मंत्री बेढम ने कहा कि राजस्थान में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए गए हैं। समाज में जागरूकता फैलाने के लिए कैंप लगाए गए हैं और अपराधियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
pc- zee news