Rajasthan Politics: सीपी जोशी ने क्या कर दिया राहुल गांधी के लिए ऐसा की भड़क उठे पूर्व सीएम गहलोत, बता दिया....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा सांसद सीपी जोशी पर निशाना साधा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने सांसद सीपी जोशी द्वारा राहुल गांधी का पासपोर्ट निरस्त करने के लिए लिखे गए पत्र को ‘हास्यास्पद व शरारतपूर्ण’ बताया है।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के बीजेपी सांसद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर गांधी का पासपोर्ट निरस्त करने का अनुरोध किया है। गहलोत ने इस पर पलटवार करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, सांसद सीपी जोशी का नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को लिखा गया पत्र ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि शरारतपूर्ण है। राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समाज एवं दलित वर्ग के बारे में जो कहा उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार राहुल गांधी ने जो कहा उसे देशवासियों ने सुना है और उसमें कुछ भी ऐसा नहीं था जैसा बीजेपी पेश करने की कोशिश कर रही है। गहलोत के अनुसार, बीजेपी केवल राहुल गांधी को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रही है।

pc- abp news