Rajasthan Politics: शाह ने क्या कह दिया अंबेडकर को लेकर ऐसा की बन गया उनके लिए परेशानी, हनुमान बेनीवाल ने भी उठाया...

इंटरनेट डेस्क। देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में भीमराव अंबेडकर  को लेकार दिया गया बयान उनके लिए परेशानी बन गया है। कई राजनीतिक दल और नेता उनके इस बयान को लेकर कई तरह के बयान दे रहे है। उनके इस एक बयान से राजनीति का पारा बेहद हाई हो रहा है। ऐसे में विपक्षी पार्टियां लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चीफ और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

क्या कहा बेनीवाल ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के संबंध में जो वक्तव्य दिया वो निंदनीय है, देश के गृह मंत्री से ऐसा बयान अपेक्षित नहीं था। बता दंे कि उनके बयान के बाद विपक्ष ने उनसे इस्तीफे तक की मांग कर दी और पीएम मोदी को भी शाह के पक्ष में सफाई देनी पड़ी थी।

अमित शाह ने क्या कहा था?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है, अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल गई होती। शाह के इस बयान के बाद से विपक्षी दलों के नेता बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। अमित शाह के खिलाफ अलग अलग राज्यों में विपक्षी दलों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र में भी ऐसा ही विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें पीएम मोदी से मांग की गई की अमित शाह से इस्तीफा लें वरना यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा।

pc- zee news