Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को अब किसने दे दी फोन पर ये धमकी, सुनकर नेताजी को जाना पड़ गया....

इंटरनेट डेस्क। फिल्म अभिनेताओं के साथ में अब राजनेताओं को भी धमकियां मिलने लगी है। ऐसा ही मामला सामने आया हैं राजस्थान में जहां भी नेताओं को धमकियां मिल रही हैं और ताजा उदाहरण हैं राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की मिली धमकी। धमकी देने वाले ने शुक्रवार को राठौड़ को मोबाइल पर फोन कर पहले तो अपशब्द बोले, फिर कहा, तू बहुत उछल-कूद कर रहा है। तुझे गोली मार दूंगा। राठौड़ ने फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने फोन करने वाले के मोबाइल नंबर के आधार पर जांचा तो उसका सिम कार्ड राजस्थान के अनूपगढ़ के व्यक्ति के नाम से निकला। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अनूपगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमकी देने वाले हेतराम नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसने अपने बेटे के नाम से सिम कार्ड लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरे नेताओं ने लिए समचार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धमकी के बारे में जानने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के राज्य प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने राठौड़ से संपर्क किया और जानकारी ली है। बता दें राजस्थान में नेताओं को फोन पर धमकी का मामला कोई नया नहीं है। सीएम भजनलाल शर्मा को भी इसस पहले जान से मारने की धमकी  मिल चुकी हैं।

pc- abp news