Rajasthan Politics: डोटासरा ने सीएम शर्मा से क्यों कहा की बढ़ा दे शिक्षा मंत्री की एस्कॉर्ट, कही हो ना जाए कोई....
- byEditor
- 01 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव होने में अभी तो समय हैं, लेकिन बयानबाजी के तीखें तेवर अभी से ही शुरू हो चुके है। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार भाजपा नेताओं को निशाने पर ले रहे है। वहीं डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच की तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच डोटासरा ने धमकी भरे लहजे से सीएम भजनलाल को चेतावनी दी है कि शिक्षा मंत्री दिलावर की सुरक्षा बढ़ा दीजिए, नहीं तो कही कोई दुर्घटना न घट जाए।
क्यों कहा डोटासरा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि शिक्षामंत्री जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं इससे हमारे कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। यहां तक की डोटासरा ने शिक्षा मंत्री दिलावर को नमूना तक कह दिया। उन्होंने भजनलाल सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में नेताओं के बेटों का अघोषित शासन आ गया है। डोटासरा कांग्रेस वार रूम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को जमकर आड़े हाथ लिया।
क्या कह दिया दिलावर को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री दिलावर पर बरसते हुए डोटासरा ने उन्हें मंत्री नहीं, बल्कि नमूना बताया। उन्होंने कहा कि दिलावर अगर पूरे 5 साल शिक्षा मंत्री रह गए तो बीजेपी की पांच सीटें भी आ जाएं, तो मुझे बता देना। ऐसे विवेकहीन व्यक्ति के बयान का जवाब देना, शोभा नहीं देता है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिलावर को बीजेपी और आरएसएस ने केवल बदतमीजी और बकवास करने के लिए छोड़ रखा है।
pc- jansatta, ndtv raj, tv9