Rajasthan Politics: पायलट ने क्यों कहा कि अब 'कौन किसकी कुर्सी पर बैठने वाला हैं' सुन डोटासरा रह गए देखते...

इंटरनेट डेस्क। हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राजस्थान में अच्छा प्रदर्शन किया हैं और इस प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस के नेताओं के हौसले भी बुलंद है। इसी बीच मंगलवार को नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस दौरान पार्टी के बड़े बड़े नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली समेत कई और नेता भी मौजूद रहे। सम्मान समारोह के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीच हंसी मजाक का माहौल भी रहा।  

डोटासरा ने कह दी ये बात
नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों के सम्मान समारोह के दौरान जब राजस्थान कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा पायलट और जूली के साथ बैठे थे तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, जूली साहब आप सचिन पायलट जी की कुर्सी पर बैठ जाओ। तो सचिन पायलट ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, अब पता नहीं कौन किसकी कुर्सी पर बैठने वाला है। इसके बाद सभी हंसने लगे।

कांग्रेस को मिली हैं सफलता
बता दें की हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान में इस बार पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और सहयोगी दलों को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है। तीन सीटों पर उसके सहयोगियों को जीत मिली है। बता दें की बीजेपी को यहां इस बार बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

pc- ndtv raj, ratnashikhatimes.com, patrika news