Rajasthan Politics: अचानक ही क्यों कांग्रेस के निशाने पर आ गए सीएम, वीडियों शेयर कर पूछा हीट वेव में मोदी जी कहा से....
- byEditor
- 01 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में आज अंतिम चरण का चुनाव हैं और 4 जून को परिणाम आने है। ऐसे में अब नेताओं मंदिरों मंे पहुंचना शुरू हो चुका है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भी इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लेकर राजस्थान के दौसा में मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन करने पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इदस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनका स्वागत किया। ऐसे में दौसा में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भजनलाल बोलते हुए चूक गए।
आ गए पीसीसी के निशाने पर
वहीं बोलने से चूकने का वीडिया सामने आया तो पीसीसी ने अपने ऑफिशियल एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीएम का वीडियो पोस्ट कर दिया। साथ ही उन पर जमकर हमला किया। इसमें उन्होंने सीएम भजनलाल के बयान को लेकर कहा कि आखिर मुख्यमंत्री जी क्या कहना चाहते हैं? मुख्यमंत्री जो कह रहे हैं, वह समझ में नहीं आ रहा है। मुख्यमंत्री कभी हीट वेव की बात कर रहे हैं, तो कभी प्रधानमंत्री मोदी की और इसके बाद अचानक हीट वेव से सीधे खुशहाली की बात कर रहे हैं।
सीएम ने शेयर की तस्वीरें
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की और लिखा कि श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधारि. बरनउं रघुबर बिमल जसु, जो दायक फल चारि। आज मेहंदीपुर बालाजी महाराज के पूर्ण विधि विधान से पावन दर्शन पूजन किया व महंत नरेश पुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। बालाजी महाराज समस्त प्रदेशवासियों का मंगल व कल्याण करें, मेरी यही प्रार्थना है।
pc- x.com