Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष पर क्यों लाल हो रहे हैं मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड? क्या कर दिया ऐसा की...
- byShiv sharma
- 30 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट के मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में नहीं रहती तो कुर्सी की बैचेनी उन्हें रात को सोने नहीं देती है। इसलिए नेता प्रतिपक्ष सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्यवर्द्धन सिंह ने आगे कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने वाले व्यक्ति को हमारी सरकार की तत्परता से तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर उस पार्टी का नेता आरोप लगा रहा है, जिसकी सरकार के समय एक बालिका को भट्टी में डालकर जलाया गया था।
जिस पार्टी के शासन में एक महिला विधायक ने कहा था कि मेरी सुरक्षा की भी गारंटी नहीं है और जिस पार्टी के शासन में भंवरी देवी कांड और आए दिन डकैती होती थी। इसके साथ ही पैसे की वसूली और दिन दहाड़े हत्याएं होती थी और प्रदेश में गुंडाराज था।
pc- zee news